Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाके प्रभावित

Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाके प्रभावित

Chhattisgarh Weather

रायपुर। प्रदेश में अचानक बदले मौसम ने कल जमकर तबाही मचाई। बीती शाम रायपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने कहर ढा दिया। हवा की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई, जिससे पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में कई जगहों पर टिन और शेड उड़ गए जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ।

read more – Sheikh Hasina : पूर्व पीएम शेख हसीना को ICT का कारण बताओ नोटिस, वायरल ऑडियो क्लिप में न्यायपालिका को धमकाने का आरोप

वहीं तेज आंधी और बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में 5 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है,

कि अगले 4 दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जिसके चलते नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

कोटा में कथा पंडाल गिरा, अफरा-तफरी मची

इसी आंधी-तूफान के चलते रायपुर के कोटा क्षेत्र स्थित डीएन टावर के पास आयोजित शिवमहापुराण कथा का पंडाल गिर गया। हादसे के समय कई श्रद्धालु पंडाल के नीचे मौजूद थे, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।

घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो।

read more –BHUBANESWAR GIRLS HOSTEL CRIME NEWS : ओडिशा के KIIT यूनिवर्सिटी हॉस्टल में नेपाली छात्रा मृत पाई गई, तीन महीने में दूसरी मौत, जांच जारी

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर