Raipur VIP Road Accident : VIP रोड हादसे में ‘रशियन’ युवती को मिली जमानत, ड्राइविंग नहीं आती फिर भी गैर इरादतन हत्या का केस, वकील बोले- टूरिस्ट है टेररिस्ट नहीं

Raipur VIP Road Accident : VIP रोड हादसे में ‘रशियन’ युवती को मिली जमानत, ड्राइविंग नहीं आती फिर भी गैर इरादतन हत्या का केस, वकील बोले- टूरिस्ट है टेररिस्ट नहीं

Raipur VIP Road Accident

हाइलाइट्स :-
  • रायपुर के VIP रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत, दो घायल
  • कार में विदेशी युवती और सरकारी वकील था सवार
  • युवती पर गैर इरादतन हत्या का केस, लेकिन अब मिली जमानत
  • पासपोर्ट जब्त, देश छोड़ने की इजाजत नहीं
  • वकील बोले- युवती ड्राइव नहीं कर रही थी, पुलिस की जांच में खामियां
  • वियना कन्वेंशन और भाषा के आधार पर गिरफ्तारी को बताया गैरकानूनी
  • सेक्स रैकेट से जुड़ाव का शक, बाद में गिरोह का पर्दाफाश

रायपुर। 6 फरवरी 2025 की रात रायपुर के VIP रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए। कार में एक विदेशी युवती और एक स्थानीय युवक सवार थे। युवती विदेशी दिख रही थी, इसलिए लोगों ने उसे ‘रशियन’ कहना शुरू कर दिया।

read more – ENCOUNTER IN KONDANGAON : कोंडागांव में एंटी नक्सल ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी, 13 लाख के दो इनामी माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

Raipur VIP Road Accident

हंगामे के बीच पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती नशे की हालत में फोन मांगती रही। महिला कॉन्स्टेबल न होने के कारण काफी देर तक सड़क पर विवाद चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में जेल भेज दिया।

मामले ने तब और मोड़ लिया जब पुलिस को जांच में सेक्स रैकेट से जुड़ी जानकारी मिली और बाद में एक रैकेट का खुलासा कर कई गिरफ्तारियां की गईं। हालांकि, युवती की भूमिका को लेकर पुख्ता सबूत नहीं मिले।

Raipur VIP Road Accident

युवती के वकील अनुराग गुप्ता ने कोर्ट में दलील दी कि न तो युवती को ड्राइविंग आती है और न ही वह कार चला रही थी। वह को-पैसेंजर थी और उसे गलत तरीके से फंसाया गया। इसके अलावा, गिरफ्तारी के दौरान वियना कन्वेंशन के नियमों का उल्लंघन हुआ, और पूरी प्रक्रिया हिंदी में की गई जो युवती की समझ से बाहर थी।

कोर्ट ने इन तर्कों को सुनने के बाद युवती को जमानत दे दी है, लेकिन उसका पासपोर्ट जब्त है और वह देश नहीं छोड़ सकती। वकील का कहना है कि आगे यह मामला हाईकोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि उसे पूरी तरह न्याय मिल सके।

read more – Raipur VIP Road Accident : VIP रोड हादसे में ‘रशियन’ युवती को मिली जमानत, ड्राइविंग नहीं आती फिर भी गैर इरादतन हत्या का केस, वकील बोले- टूरिस्ट है टेररिस्ट नहीं

Breaking News इंटरनेशनल क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर