SALMAN KHAN DEATH THREAT : सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, वर्ली ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया धमकी भरा मैसेज

SALMAN KHAN DEATH THREAT : सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, वर्ली ट्रैफिक पुलिस को भेजा गया धमकी भरा मैसेज

SALMAN KHAN DEATH THREAT

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी इस बार मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई, जिसमें कहा गया कि सलमान को घर में घुसकर मार दिया जाएगा और उनकी कार को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और जांच शुरू कर दी गई है। धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले साल उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस मामले में सामने आया था।

SALMAN KHAN DEATH THREAT

बिश्नोई गैंग से जुड़ा पुराना विवाद

सलमान खान को पिछले कुछ वर्षों में लगातार धमकियां मिलती रही हैं, और इनमें से कई बार नाम सामने आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का। यह गैंग 1998 के चर्चित काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान खान को निशाना बना रहा है, क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है।

धमकियों का सिलसिला
  • 2024 में, बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान से या तो मंदिर जाकर सार्वजनिक माफी मांगने या फिर 5 करोड़ रुपये की फिरौती देने की मांग की गई थी।
  • 30 अक्टूबर 2024 को उन्हें फिर एक धमकी मिली जिसमें 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
  • 2024 की शुरुआत में दो अज्ञात लोग फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे।
  • 2023 में, गैंगस्टर गोल्डी बरार की ओर से एक धमकी भरा ईमेल भी मिला था।

SALMAN KHAN DEATH THREAT

सलमान खान की प्रतिक्रिया और सुरक्षा

इन लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी Z+ स्तर तक बढ़ा दी गई है। हाल ही में मुंबई में एक प्रेस मीट में सलमान ने कहा:

“भगवान, अल्लाह सब बराबर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है। बस यही है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इन धमकियों के बाद उनका जीवन बहुत सीमित हो गया है। “अब सब कुछ गैलेक्सी (घर) से शूटिंग और शूटिंग से गैलेक्सी तक ही सीमित है, इसके अलावा कुछ नहीं,” सलमान ने कहा।

आगे की कार्रवाई

पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर टीम इस धमकी को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में लगी है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर किस हद तक खतरे बढ़ रहे हैं, और पुलिस-प्रशासन को कितनी सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

read more – Delhi University : दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में गोबर से लीपी गईं दीवारें, ‘वैज्ञानिक प्रयोग’ या ‘प्रशासनिक मनमानी’?

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स