MI vs RCB IPL 2025
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार की रात आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर सभी को चौंका दिया। इस हाई-वोल्टेज मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब मुंबई की जीत तय लग रही थी, लेकिन आखिरी ओवर में मैच ने ऐसी करवट ली कि दर्शक दंग रह गए और स्टेडियम में बेंगलुरु-बेंगलुरु के नारे गूंज उठे।
read more – HIT AND RUN IN JAIPUR : जयपुर में कहर बनकर टूटी बेकाबू कार, 3 की मौत, 6 ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरु की टीम की शुरुआत हल्की लड़खड़ाहट के साथ हुई। पारी की दूसरी ही गेंद पर सॉल्ट का विकेट गिर गया, लेकिन उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने पारी को संभाला और जमकर रन बरसाए। कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए, तो वहीं पाटीदार ने सिर्फ 32 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद जितेश शर्मा ने अंतिम ओवरों में 19 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए और टीम का स्कोर 221 तक पहुंचा दिया।
MI vs RCB IPL 2025
मुंबई को जीत के लिए 222 रन चाहिए थे। लक्ष्य बड़ा था, लेकिन पिच बल्लेबाज़ों के मुफीद थी। रोहित शर्मा और रिकेल्टन जैसे ही आउट हुए, स्टेडियम में सन्नाटा छा गया, लेकिन फिर बल्लेबाज़ी क्रम में जान आई जब सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने तेजी से रन बटोरे। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और पारी को नई जान दी। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की और एक समय ऐसा लगने लगा कि मुंबई ये मैच आसानी से निकाल लेगी।
जब अंतिम ओवर आया, तब मुंबई को जीत के लिए सिर्फ 19 रन चाहिए थे और क्रीज़ पर पंड्या सेट थे। लेकिन गेंदबाज़ी करने आए क्रुणाल पांड्या ने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया। क्रुणाल ने न सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए, बल्कि मुंबई की उम्मीदों को भी जड़ से उखाड़ फेंका। अंतिम गेंद पर आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया, और बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
MI vs RCB IPL 2025
यह जीत बेंगलुरु के लिए सिर्फ दो अंक नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की नई लहर लेकर आई है। वहीं मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर इस हार से बड़ा झटका लगा है। वहीं इस जीत के बाद आरसीबी की टीम अंकतालिका में ऊपर चढ़ गई है और प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से बनी हुई है।

