Site icon AB News.Press

Bankey Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर में आस्था से गद्दारी, गिनती के बीच बैंककर्मी ने की लाखों की चोरी, अंडरवियर में छिपाई गड्डियां, CCTV से हुआ खुलासा

Bankey Bihari Temple

मथुरा, वृंदावन। श्रद्धा और विश्वास के केंद्र बांके बिहारी मंदिर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर की दान पेटी से करोड़ों की गिनती के दौरान एक बैंक अधिकारी ने भक्तों की आस्था से गद्दारी कर दी। आरोपी बैंककर्मी अभिनव सक्सेना, मंदिर से ₹8 लाख से अधिक की रकम चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। सबसे हैरानी की बात ये रही कि उसने नोटों की गड्डियां अपनी अंडरवियर और जेब में छिपा रखी थीं।

read more – Raipur Central Jail : रायपुर सेंट्रल जेल में खुला सिनेमा हॉल, अब कैदियों को दिखाई जाएंगी प्रेरणादायक फिल्में

तीन दिन से चल रही थी गिनती, उसी दौरान चल रही थी चोरी

मंदिर में लगी 16 गोलकों (दान पेटियों) को महीने में एक-दो बार खोला जाता है। इस बार तीन दिन से दान राशि की गिनती चल रही थी, जिसके लिए केनरा बैंक, विद्यापीठ चौराहा शाखा से अधिकारियों को बुलाया गया था। अभिनव सक्सेना, जो कि रामपुर का निवासी है, लगातार तीन दिन से गिनती के लिए आ रहा था।

गुरुवार और शुक्रवार को वह हर बार गिनती पूरी होने से पहले जल्दी निकलने लगा। शनिवार को फिर वही हरकत करने लगा तो मंदिर प्रबंधन को शक हुआ।

Bankey Bihari Temple

CCTV से हुआ खुलासा, अंडरवियर में छिपा रहा था नोट

प्रबंधन ने जब गुरुवार और शुक्रवार की CCTV फुटेज खंगाली, तो सब कुछ साफ हो गया। फुटेज में अभिनव नोटों की गड्डियां चुपचाप अपनी जेब और अंतर्वस्त्र में छिपाते हुए दिखा। शनिवार को प्रबंधन ने रंगे हाथों पकड़कर उसकी तलाशी ली, जिसमें ₹500 और ₹200 की गड्डियां बरामद हुईं।

पूछताछ में कबूला गुनाह, बैग से मिले ₹8 लाख नकद

पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। अभिनव ने चोरी कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले तीन दिन से लगातार नोट चुरा रहा था। उसने बताया कि बाकी पैसे केनरा बैंक की डैंपियर नगर ब्रांच में उसके बैग में रखे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची, तो बैग से ₹8 लाख से अधिक की नकदी मिली।

मंदिर प्रबंधन ने दर्ज कराई FIR, बैंक पर भी उठे सवाल

मंदिर प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब बैंक की सुरक्षा प्रक्रिया और कर्मचारियों की निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Bankey Bihari Temple

भक्तों में रोष, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि ये सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि श्रद्धा और आस्था से किया गया विश्वासघात है। मंदिर एक पवित्र स्थान है और वहां इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं।

अब क्या आगे?

read more – SRH vs GT IPL Match 2025 : हैदराबाद को वापसी की दरकार, गुजरात टाइटंस उड़ान पर! आज कौन मारेगा बाज़ी?

 

Exit mobile version