Amit Shah Chhattisgarh Visit : शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे, 5 अप्रैल को बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल

Amit Shah Chhattisgarh Visit : शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, 4 अप्रैल को रायपुर पहुंचेंगे, 5 अप्रैल को बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल

Amit Shah Chhattisgarh Visit

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा तय हो गया है। वे 4 अप्रैल की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन यानी 5 अप्रैल को बस्तर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।

बस्तर पंडुम का आगाज और शाह की भागीदारी

बस्तर पंडुम महोत्सव का शुभारंभ 3 अप्रैल को होगा। इस आयोजन के पहले दिन कवि कुमार विश्वास ‘बस्तर के राम’ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह इस दौरान संभाग के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।

Amit Shah Chhattisgarh Visit

नक्सल मुद्दे पर होगी चर्चा

गृहमंत्री शाह इस दौरे के दौरान सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर हाल ही में नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। हाल ही में हुए सफल मुठभेड़ों और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा, शाह जवानों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।

रायपुर में उच्चस्तरीय बैठक

बस्तर दौरे के बाद शाह रायपुर लौटेंगे, जहां वे एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की जाएगी।

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में देश में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की है। शाह ने भरोसा दिलाया है कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ की राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

read more – Naagin 7 : नागिन 7 को लेकर बड़ा अपडेट! एकता कपूर ने कहा – ‘बहुत जल्द आ रहा है’

 

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर