Swati Sachdeva : स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा की ‘अश्लील’ कॉमेडी पर बवाल, सोशल मीडिया पर घिरीं

Swati Sachdeva : स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा की ‘अश्लील’ कॉमेडी पर बवाल, सोशल मीडिया पर घिरीं

Swati Sachdeva

नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने हालिया स्टैंड-अप एक्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर मजाक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने #BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents जैसे हैशटैग्स के साथ नाराजगी जाहिर की है। कई यूजर्स ने इसे “अश्लीलता की हद” बताते हुए कॉमेडी के नाम पर परिवार और माता-पिता का अपमान कहा है।

क्या है पूरा मामला?

स्वाति सचदेवा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया, जिसका शीर्षक ‘फैमिली फर्स्ट’ है। इस स्टैंड-अप कॉमेडी में उन्होंने अपनी मां से जुड़े एक निजी अनुभव को मजाकिया अंदाज में साझा किया। वीडियो में वह कहती हैं कि उनकी मां कूल बनने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने आगे बताया कि जब उनकी मां को वाइब्रेटर मिला, तो वह इसे गैजेट और खिलौना कहने लगीं। इसके बाद जब स्वाति ने मजाक में कहा कि “मां, यह पापा का है,” तो उनकी मां ने जवाब दिया “बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है।”

Swati Sachdeva

लोगों का फूटा गुस्सा

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी की आड़ में यह बेहूदगी परोसी जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” वहीं, दूसरे यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।”

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना भी विवादों में थे

गौरतलब है कि इससे पहले फेमस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना भी अपने एक यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता की सेक्स लाइफ पर भद्दे कमेंट्स कर विवादों में आ चुके हैं। इस मामले में कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद रणवीर इलाहाबादिया को माफी मांगनी पड़ी थी।

Swati Sachdeva

क्या होगी कानूनी कार्रवाई?

अब स्वाति सचदेवा के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। कुछ यूजर्स ने दिल्ली पुलिस और साइबर सेल से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

क्या कहती हैं स्वाति सचदेवा?

विवाद बढ़ने के बाद अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या स्वाति सचदेवा इस मामले में कोई स्पष्टीकरण या माफी देंगी, या फिर इस पर अपनी रचनात्मक स्वतंत्रता का हवाला देंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर बहस जारी है—क्या यह सिर्फ एक मजाक था, या कॉमेडी की आड़ में सामाजिक मूल्यों की अनदेखी?

READ MORE – Kamakhya Express Accident : ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

 

 

 

 

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स