Punjab Breaking News : संयुक्त किसान मोर्चा का शक्ति प्रदर्शन, पंजाब विधानसभा पर आज होगा घेराव, किसानों और सरकार के बीच बढ़ता टकराव

Punjab Breaking News : संयुक्त किसान मोर्चा का शक्ति प्रदर्शन, पंजाब विधानसभा पर आज होगा घेराव, किसानों और सरकार के बीच बढ़ता टकराव

Punjab Breaking News

चंडीगढ़। पंजाब में किसानों और सरकार के बीच जारी खींचतान एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) 26 मार्च यानि की आज चंडीगढ़ में पंजाब विधानसभा का घेराव करेगी। बता दें कि यह फैसला किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए लिया गया है।

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहना है कि पंजाब सरकार ने उनके वादों को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और बिजली बिलों में राहत जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Punjab Breaking News

क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें?
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी – किसान चाहते हैं कि सरकार फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी कानूनी रूप से दे।
  • गन्ना किसानों का बकाया भुगतान – किसानों का आरोप है कि उनका भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है।
  • बिजली बिलों में राहत – सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली बिलों में कटौती की मांग की जा रही है।
  • कर्ज माफी – किसानों को कर्ज से राहत देने की मांग प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।
  • पराली जलाने पर दर्ज मामलों को वापस लेना – पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मामलों को रद्द करने की भी मांग हो रही है।

Punjab Breaking News

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लेती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं, पंजाब सरकार का कहना है कि वह किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।

26 मार्च यानि की आज होने वाले इस घेराव को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। चंडीगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और किसानों के बीच यह टकराव क्या मोड़ लेता है और क्या कोई समाधान निकलता है या नहीं।

 

 

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स