Vice President Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत नियंत्रण में

Vice President Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती, हालत नियंत्रण में

Vice President Jagdeep Dhankhar

नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को शनिवार देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीप धनखड़ को रात करीब दो बजे अस्पताल लाया गया और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें र डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।

बता दें कि जगदीप धनखड़ अगस्त 2022 से भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले, वे जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे।

उनका जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की और कानून की पढ़ाई की। वे एक अनुभवी वकील रहे हैं और राजनीति में भी लंबे समय से सक्रिय हैं।

read more – Raipur News : रायपुर के होटल में बड़ी चूक! जैन समाज को परोसा नॉनवेज सूप, हंगामे के बाद जांच शुरू

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स