Site icon AB News.Press

New Chief EC Of India : ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पद, जनवरी 2029 तक रहेगा कार्यकाल, देश में बड़े चुनावी दौर की शुरुआत

New Chief EC Of India

नई दिल्ली। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार, देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि आज यानि बुधवार, 19 फरवरी 2025 को पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। इससे पहले, मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं।

नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले CEC हैं। अपने कार्यकाल के दौरान, वे 20 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनावों की निगरानी करेंगे, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा।

इसके अलावा, हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी, विवेक जोशी, को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके हैं। वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे।

New Chief EC Of India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 17 फरवरी को हुई बैठक में इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई थी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे।

अपने करियर के दौरान, ज्ञानेश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और राम मंदिर ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है और आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया है। उन्होंने केरल सरकार और भारत सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

New Chief EC Of India

जानिए कौन है ज्ञानेश कुमार!

भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बने ज्ञानेश कुमार एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1964 को हुआ और वे 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। ज्ञानेश कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया। इसके बाद, उन्होंने आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस की पढ़ाई की और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय (HIID) में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया।

ज्ञानेश कुमार ने अपने करियर के दौरान केरल SC-ST डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके अलावा, वे गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और संसदीय कार्य मंत्रालय में सेक्रेटरी रहे। UPA सरकार के कार्यकाल में वे रक्षा मंत्रालय में भी तैनात रहे।

read more – NITISH KUMAR PRAGATI YATRA : दिल्ली में बीजेपी के शपथ ग्रहण से नदारद रहेंगे नीतीश कुमार, जानिए इसके पीछे का कारण

Exit mobile version