Site icon AB News.Press

Road Accident In Prayagraj : महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, बोलेरो-बस टक्कर में 19 घायल

Road Accident In Prayagraj

कोरबा। यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की देर रात बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर में हादसे में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 19 श्रद्धालु घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में शामिल होने आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ।

वहीं सभी घायल हुए 19 श्रद्धालु बस में सवार थे, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। ये सभी घायल लोग संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं इस भीषण टक्कर के बाद श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से निकालने में ढाई घंटे का समय लगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया- बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक लगाया, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस में सामने से भिड़ गई।

READ MORE – INCOME TAX BILL 2025 : नए इनकम टैक्स बिल के लिए लोकसभा स्पीकर ने गठित की 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी, बैजयंत पांडा बने चेयरमैन

Exit mobile version