US Philadelphia Plane Crash
पेंसिल्वेनिया। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार शाम एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें मेडिकल विमान क्रैश हो गया। यह दुर्घटना नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज 30 सेकंड बाद हुई। लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी और 6.4 किलोमीटर (4 मील) की दूरी तय करने के बाद रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कुछ घरों और कारों में आग लग गई।

इस हादसे में विमान में सवार सभी 6 लोग—दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक फैमिली मेंबर—की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मलबा गिरने से आग लगी, लेकिन रेस्क्यू टीम ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
इस दुर्घटना की जांच के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। हादसा रूसवेल्ट मॉल के पास हुआ था। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
US Philadelphia Plane Crash
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया विमान दुर्घटना पर जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया में हुई प्लेन क्रैश की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ और निर्दोष लोगों की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि राहत और बचाव कार्य में हमारे लोग जुटे हुए हैं। फिलाडेल्फिया के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने इस हादसे को एक ‘बड़ी घटना’ करार दिया और इलाके में सड़क बंद होने की जानकारी दी।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है और हादसे की वजह का पता लगाने के साथ-साथ सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

