Singrauli Crime News : सिंगरौली में सामूहिक हत्यकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, कई दिनों से थे गायब

Singrauli Crime News : सिंगरौली में सामूहिक हत्यकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, कई दिनों से थे गायब

Singrauli Crime News

सगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गांव बड़ोखर में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले हैं। इनमें से एक मकान मालिक का बेटा है। तीन मृतकों की पहचान हो गई है।

लोगों ने शनिवार को बदबू आने के बाद इसको सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल और फोरेंसिक टीम पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जहा लोगो ने बताया कि चारों युवकों को नव वर्ष की पार्टी करते देखा गया था। मृतकों में एक उस मकान मालिक का पुत्र भी है, जिसके पीछे सेप्टिक टैंक है।

Singrauli Crime News

मकान उन्होंने किराए पर दे रखा था और खुद परिवार के साथ दूसरी जगह रह रहे थे। टैंक के पास जेसीबी से पैरलल गड्‌ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

मकान मालकिन के मुताबिक उनका पुत्र एक जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। इनमें से दो युवकों को वह नहीं जानतीं। पार्टी मनाने के बाद से ही चारों गायब थे। शनिवार शाम एक ग्रामीण को टैंक से बदबू महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। टैंक के पास पुलिस को एक कार भी मिली है।

Singrauli Crime News

दरअसल, पूरी घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र का है। यहां बड़ोखर के हिंडाल्को प्लांट के गेट नंबर-3 के पास शनिवार को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

मौक पर पहुंची पुलिस ने जब सेफ्टिक टैंक को खुलवाया तो तो उसमें 4 लोगों के शव दिखे। पुलिस ने शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक यह मकान हरि प्रसाद प्रजापति का है। लेकिन वह यहाँ नहीं रहते। 1 जनवरी को उनका 30 वर्षीय बेटा सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ पार्टी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने अगली सुबह भी उसे घर पर देखा था। अब पिता और पुत्र दोनों को लापता बताया जा रहा है।

read more – Blast in Balochistan : बम विस्फोट हमले से दहला पाकिस्तान, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 40 घायल, बस के उड़े परखच्चे

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स