CG Election : नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण की तारीख का ऐलान, 19 दिसंबर को शहीद स्मारक भवन में शुरू होगी प्रक्रिया, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG Election : नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण की तारीख का ऐलान, 19 दिसंबर को शहीद स्मारक भवन में शुरू होगी प्रक्रिया, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG Election

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले राजधानी रायपुर में नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को होगी। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के 70 वार्डों के लिए भी होगा आरक्षण का ऐलान।

जहां आगामी चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन में होगी। सबसे पहले रायपुर नगर निगम के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। उसके बाद तिल्दा नेवरा, गोबरा नवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, माना, खरोरा, समोदा, चंदखुरी, कुर्रा के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। इस दौरान आम नागरिक भी उपस्थित हो सकते हैं।

वहीं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही तय हो गया है कि 2025 में होने वाले रायपुर नगर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता अपनी शहर सरकार चुनेंगे। पिछले निगम चुनाव में 8.96 लाख वोटर्स थे। पांच साल में 2.22 लाख यानी करीब 25 प्रतिशत मतदाता बढ़ गए हैं। इस बार का मुकाबला पिछले चुनाव की तुलना में बहुत ही ज्यादा कठिन होने वाला है।

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर