Site icon AB News.Press

IED blast Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कांकेर BSF कैंप के पास IED ब्लास्ट, जवान घायल

IED blast Chhattisgarh

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को यह जानकारी दी। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे हेटारकसा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुई।

एलेसेला ने बताया कि सुरक्षाबलों के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल जब हेटारकसा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के करीब था तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि जब बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया जा रहा था तब वह फट गया, जिससे बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

read more – Chhattisgarh Congress : कांग्रेस विधायक दल की आज महत्वपूर्ण बैठक, आगामी शीतकालीन सत्र पर होगी चर्चा, सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति

Exit mobile version