CG EDUCATION DEPARTMENT
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रायपुर समेत प्रदेश के 9 स्कूलों की बोर्ड की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड के पास साल 2025 में बोर्ड की मान्यता के लिए कुल 184 आवेदन आए थे, इनमें 175 स्कूलों को मान्यता दी गई है। जबकि बाकी 9 स्कूलों के आवेदन को मानक पूरा न करने के कारण उनकी मान्यता को रद्द कर दिया गया।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रायपुर के 3 और प्रदेश के कुल 9 स्कूलों की मान्यता रद्द कर इसकी सूची जारी की है। इसमें बताया गया है कि मापदंड का पालन न करने वाले स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई। इसमें दुर्ग और कवर्धा के 2-2, महासमुंद और कोरिया के 1-1 स्कूल शामिल हैं। मंडल सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि कुल 184 स्कूलों में से 175 को मान्यता दी गई है।
CG EDUCATION DEPARTMENT
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, स्कूलों के पास उपयुक्त भूमि, भवन, संकाय, छात्रों की संख्या के अनुसार बैठक व्यवस्था, पेयजल सुविधा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन, और शैक्षणिक स्टाफ होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य सुविधाओं में फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन और विद्यार्थियों की सुरक्षा शामिल हैं।
देखें स्कूलों के नाम


