Bijapur Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान हुए घायल

Bijapur Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान हुए घायल

Bijapur Naxal Attack

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच गुरुवार की रात को हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दरअसल हाल ही में बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव झिटपल्ली में सृरक्षा बलों का कैम्प खुला है।

जहां गुरुवार की रात को नक्सलियों ने कैम्प पर हमला कर दिया था। जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शुरू हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ का लाइव वीडियो भी सामने आया है। रात लगभग 8.30 बजे नक्सलियों ने शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो डेढ़ घंटे तक जारी रही।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इस दौरान बैरल ग्रेनेड लांचर से गोले दागे, जिसका सुरक्षाबल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में तीन जवानों को मामूली चोटें आई जिसके बाद उन्हें शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया। बता दें कि मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, सीआरपीएफ 228वी बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू व एएसपी संजय ध्रुव समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

read more – CM SAI RETURNED TO RAIPUR : महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह से लौटे सीएम साय, गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात के दौरान की तारीफ

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर