Accident in udaipur: उदयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने रांग साइड में आ रही कार को टक्कर मारी, 5 की दर्दनाक मौत

Accident in udaipur: उदयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने रांग साइड में आ रही कार को टक्कर मारी, 5 की दर्दनाक मौत

Accident in udaipur

 उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में गुरूवार 21 नवंबर को एक  रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वही पांचो शवों को मॉर्च्युरी में रखा गया है। पूरा मामला सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी का है।

 उदयपुर में भीषण सड़क हादसा , 5 की मौत

Rajasthan Heavy Rain : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 20 लोगों की मौत, स्कूलों में छुट्टी घोषित

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर में एक तेज रफ्तार डंपर ने रांग साइड से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा पुरी तरह चिपक गया। वही कार में सवार 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

कार से चिपके शव

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर एमबी हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया। शव बुरी तरह से कार से चिपक गए थे।

हादसे 5 लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार हादसा गुरूवार की रात लगभग 1 बजे हुआ। कार अंबेरी से रॉन्ग साइड पर चलते हुए देबारी की ओर जा रही थी। तभी स्कोडा शोरूम के आगे एक डंपर आ गया। मौके पर ढलान होने की वजह से डंपर का रफ्तार तेज हो गई और कार से टक्कर मार दी।

मामले की जांच जुटी पुलिस

हादसे में कार सवार हिम्मत खटीक (32), पंकज नगारची (24), गोपाल नगारची (27), गौरव जीनगर (23) और एक अन्य की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है।

 

 

 

 

नेशनल