Gautam Adani accused of fraud in US: गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप, मामला अडाणी ग्रुप के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा, 2110 करोड़ देने का वादा

Gautam Adani accused of fraud in US: गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप, मामला अडाणी ग्रुप के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा, 2110 करोड़ देने का वादा

Gautam Adani accused of fraud in US

 नई दिल्ली। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने बुधवार (20 नवंबर) को गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 लोगों पर रिश्वत ऑफर करने और धोखाधड़ी  का आरोप लगा है। मामला अडाणी ग्रुप के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने दावा किया अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं।

सोलर एनर्जी

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह मामला US के कोर्ट में 24 अक्टूबर 2024 को दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई बुधवार की गई। इस मामले में गौतम अडाणी के अलावा शामिल 7 अन्य लोग सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं।

इस मामले पर अडाणी ग्रुप ने एक बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को नकारा है। अडाणी ग्रुप ने कहा कि हमारी कंपनी ने हमेशा उन देशों के गवर्नेंस, पारदर्शिता और नियामक नियमों का पालन किया है, जहां भी हमारा व्यापार है। हम कानूनी उपायों का सहारा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नेशनल