Site icon AB News.Press

maharashtra assembly election updates: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर कड़ा मुकाबला, कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने पहुंचे सलमान खान, बीड विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत

maharashtra assembly election updates

maharashtra assembly election updates:  महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई है। जिसमें राज्य 58.22 फिसदी वोट पड़े।  मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6  बजे तक था। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इसी बीच कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान वोट डालने पहुंचे। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ दी गई है।

वही महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

 

Exit mobile version