Israel Hezbollah War :  Isreal के हमले लगातार जारी, लेबनान और सीरिया में हवाई हमला, कई लोगो की मौत

Israel Hezbollah War : Isreal के हमले लगातार जारी, लेबनान और सीरिया में हवाई हमला, कई लोगो की मौत

Israel Hezbollah War

इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच संघर्ष जारी है। इजरायल ने गुरुवार को लेबनानी और सीरिया के इलाके में हवाई हमले किये जिसमे 27 लोग मारे गए। वही कई लोग घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दमिश्क के माजेह इलाके और कुदसाया उपनगर में दो इमारतों पर हमला हुआ। माजेह में एक पांच मंजिला इमारत का बेसमेंट मिसाइल से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं इजराइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया। यह संगठन 7 अक्टूबर 2023 को हमास के साथ हुए हमलों में शामिल था, जिसमें 1,200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे और 250 लोग बंधक बना लिया गया था।

read more – UPPSC Student Protest : आयोग के फैसले से खुश नहीं छात्र, 5वें दिन भी जारी रहेगा आंदोलन, RO/ARO पर फंसा पेंच

 

Breaking News इंटरनेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स