MP crime news: चांदी का कड़ा चुराने के लिए दरिंदो ने महिला के काटे दोनों पैर, शव को नाले में फेंका, मां का खून से लथपथ लाश देख चीखने लगा बेटा

MP crime news: चांदी का कड़ा चुराने के लिए दरिंदो ने महिला के काटे दोनों पैर, शव को नाले में फेंका, मां का खून से लथपथ लाश देख चीखने लगा बेटा

MP crime news

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में बदमाशों ने चांदी का कड़ा चुराने के लिए एक महिला के पैर काट दिए। दोनों पैर कटे और  खून से लथपथ महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । पूरा मामला आष्टा थाना क्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ बदमाशों ने चांदी के कड़े चुराने के लिए एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान ने उसके पैर से कड़े निकालने की कोशिश की और कड़े नही निकलने पर पैरों को ही काट दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए।

क्या है मामला

दरअसल, पूरा मामला गुराडिया रूपचंद गांव की है। जहां मोतन बाई(75) साल शुक्रवार की दोपहर खेत पर अकेली गई थी। खेत उसके घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। महिला खेत में काम कर रही थी। तभी कुछ बदमाश आए चांदी का कड़ा चुराने के इरादे से उसकी लगा दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने महिला के पैर से कड़े निकालने की कोशिश की और नही निकलने पर दोनों पैर काट दिए। इस घटना को अंजाम देने बाद बदमाशों ने महिला के शव का नाले में फेंक कर फरार हो गए।

मां की सनी लाश देख चीखने लगा बेटा

कुछ समय बाद जब महिला घर नही लौटी तो उसका बेटा ढुढंने के लिए खेत पर गया। खेत में उसकी मां नही मिली तो आस-पास देखने लगा। वही पास के नाले में देखा तो मोतनबाई की लहूलुहान लाश पड़ी हुई मिली। वही दोनों पैर अगल पड़े हुए थे। जिसे देखकर वह जोर-जोर से चीखने लगा।

MP CRIME NEWS: ट्रेन के सामने आकर युवक ने किया सुसाइड, मौत का LIVE VIDEO

पुलिस जांच में जुटी

इस घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अनुसार चांदी के कड़ो के लिए महिला की हत्या की गई। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है। शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी।

Breaking News क्राइम न्यूज न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर