Site icon AB News.Press

Balrampur crime news : कुएं में मिली युवती की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

Balrampur crime news

बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओबरी गांव के कुएं में शुक्रवार की दोपहर को एक युवती की तैरती लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।

 

मृतका की पहचान ओबरी पंचायत के चंचला सिंह के रूप में हुई है, जो 6 नवंबर को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक युवती के परिजनों ने 2 दिन पूर्व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार युवती ने एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

Balrampur crime news

इस मामले में युवक जेल में बंद था। और कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था। गायब होने के एक दिन पूर्व ही दोनों की कोर्ट में पेशी थी। इसके बाद युवती आरोपी के घर गई थी। इसी बीच उसकी लाश मिली। तो वहीं युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आरोपी व उसके भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। इधर पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 108 के तहत जेल भेज दिया है।

read more – Sikandrabad Shalimar Train Accident : नालपुर में सिकंदराबाद – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Exit mobile version