Site icon AB News.Press

AGRA NEWS: आगरा में विमान क्रैश, पायलट ने कुदकर बचाई जान, ग्वालियर से भरी थी उड़ान

AGRA NEWS

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को सेना का विमान क्रैश हो गया। विमान अनियंत्रित होकर जैसे ही जमीन पर गिरा उसमें आग लग गई। इसके बाद पायलट ने कूद कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, सेना का विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खेत में गिरा है। हादसा करीब 4 बजे की है।  हादसे के समय विमान में दो पायलट मौजूद थे। दोनों विमान में आग लगने से पहले ही पैराशूट लेकर कूद गए।

सेना का विमान क्रैश, पायलट ने कुदकर बचाई जान

एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए है। बताया जा रहा है विमान ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी और रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने विमान हादसे की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

AGRA NEWS

फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। वही एयरफोर्स के अफसर और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। प्लेन क्रैश होकर खेतों पर गिरी। जिसे देखने के लिए गांव के लोग इकट्ठा हुए। तभी प्लेन में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे गांव के लोग चिल्लाकर वहां से भागने लगे।

विमान के पार्ट्स 1 KM तक गिरे

वही विमान के पार्ट्स खेतों में करीब 1 किलोमीटर तक अलग-अलग जगहों पर गिरा हुआ था। जिसे वायुसेना और पुलिस के द्वारा सुरक्षित रख लिया गया है। प्लेन पर आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है।

बता दें कि, फायर ब्रिगेड के द्वारा प्लेन पर पानी की बौछारें की जा रही है। जिससे जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। वही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है।

 

 

Exit mobile version