Site icon AB News.Press

 Satyendra Jain bail: 18 महिनें बाद आएंगे जेल से बाहर, AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जेल से जमानत

 Satyendra Jain bail

 नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

 

 

जानकरी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें इस शर्त जमानत दी है कि  वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को जमानत में 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया है।

 Satyendra Jain bail

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई 2022 को 4 कंपनियों से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के चौथे नेता हैं, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जमानत दी गई है।

Bail in liquor scam case: Supreme court से जमानत मिलने के बाद 177 दिन बाद जेल से बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल

AAP नेता ने एक्स पर लिखा

सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करत् हुए लिखा है-  ‘तानाशाहा की  तानाशाही को एक बार फिर तमाचा पड़ा है।‘

 

Exit mobile version