Satyendra Jain bail
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

जानकरी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें इस शर्त जमानत दी है कि वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को जमानत में 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया है।
Satyendra Jain bail
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार
सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई 2022 को 4 कंपनियों से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के चौथे नेता हैं, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जमानत दी गई है।

AAP नेता ने एक्स पर लिखा
सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करत् हुए लिखा है- ‘तानाशाहा की तानाशाही को एक बार फिर तमाचा पड़ा है।‘

