Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा करेंगी प्रेस वार्ता, बीजेपी से 3 नाम फाइनल, कांग्रेस में मंथन

Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा करेंगी प्रेस वार्ता, बीजेपी से 3 नाम फाइनल, कांग्रेस में मंथन

Raipur South Assembly By-Election 2024

रायपुर। प्रदेश के राजधानी रायपुर में आगामी दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस कड़ी में आज मुख्य निर्वाचन आयोग की पदाधिकारी रीना बाबा प्रेस वार्ता करने जा रही है।

read more – Chhattisgarh Raigarh Fire : रायगढ़ में कोयला से भरे दो ट्रेलर में लगी भीषण आग, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, कड़ी मश्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

निर्वाचन कार्यालय में आज दोपहर करीब 12 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित कर उप निर्वाचन के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी देंगी। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के 18 से 25 अक्टूबर तक भरा नामांकन जाएगा। इसके बाद 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में मतदान किया जायेगा। जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

सबसे अहम बात यह है कि इस चुनावी तैयारी में भाजपा बढ़त बनाए नजर आ रही है। भाजपा में जहां दावेदारों के लिए अंतिम दौर का मंथन चल रहा है, वहीं कांग्रेस के सामने दावेदारों की लम्बी फौज खड़ी है। विधानसभा का उपचुनाव कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आएगा।

जहां भाजपा के सामने अपने अभेद गढ़ को बचाएं रखने की चुनौती होगी, तो कांग्रेस अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

कांग्रेस केवल कोरबा लोकसभा की सीट बचाने में ही कामयाब हो सकी है। जबकि, पिछले बार उसके पास बस्तर लोकसभा की सीट भी थी। वहीं इस उप चुनाव को लेकर भाजपा ने 3 नाम फाइनल कर लिए हैं। नामों को दिल्ली भेजा जाएगा, जिसके बाद फाइनल प्रत्याशी पर मुहर लगेगी।

वहीं कांग्रेस के करीब दर्जन भर नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन प्रत्याशी के लिए दो नाम प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल की चर्चा सबसे ज्यादा है। संभवतः इसी सप्ताह दोनों पार्टियां प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  • नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अक्टूबर
  • 13 नवंबर को चुनाव
  • 23 नवंबर को मतगणना
  • नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
  • नामवापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

read more – Chhattisgarh news:शमशान के रास्तों पर दबंगो का अवैध कब्जा, खेतों से होकर शव यात्रा निकालने को मजबूर ग्रामीण, देखें VIDEO”

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर