Site icon AB News.Press

Chhattisgarh news:शमशान के रास्तों पर दबंगो का अवैध कब्जा, खेतों से होकर शव यात्रा निकालने को मजबूर ग्रामीण, देखें VIDEO”

Chhattisgarh news          

 छुईखदान। छत्तीसगढ़ के छुईखदान जिले में अतिक्रमण की वजह से एक शव यात्रा को खेतों से ले जाने का मामला सामने आ रहा है।इसमें श्मशान घाट तक जाने के लिए लोगों को सड़क के बजाय खेतों की पगडंडियों का इस्तेमाल करना पड़ा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। पूरा मामला लालपुर ग्राम पंचायत का है।

ALL INDIA FOREST SPORTS : राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज से होगा आगाज, 3000 खिलाड़ी लेंगे हिस्‍सा

जानकारी के मुताबिक, लालपुर गांव में सरकारी व्यवस्थाओं की असलियत सामने आई है। यहां प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण के कारण श्मशान घाट तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। जहां सड़क होनी चाहिए, वहां कुछ स्थानीय दबंगों ने खेत बना लिए हैं। स्थानीय निवासी लंबे समय से प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर रास्ते की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सड़क की स्वीकृति मिलते ही इसे बनाया जाएगा।

Chhattisgarh news  

ग्रमीणों का कहना है कि,  गांव के कुछ अतिक्रमणकारी शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर खेत बना दिया जिससे परेशानियों को सामना करना पड़ता है। वही इसके पहले अतिक्रमण को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाही नही किया गई। इसके साथ गां के श्मशान घाट के लिए टिन सेट की भी मांग की गई है लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

रोड सेंक्शन होगा तो बना देंगे- सीईओ

इस मामले में जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ रवि कुमार ने कहा कि यदि सड़क की स्वीकृति मिलती है, तो इसे बना दिया जाएगा। यदि स्वीकृति नहीं हुई, तो वह इसे स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे।

Exit mobile version