Raipur D.Ed. Candidates Protest
रायपुर। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर डीएड डिप्लोमा कैंडिडेट सोमवार को रायपुर मेंमंत्रालय के सामने गेट पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं अचानक बड़ी संख्या में कैंडिडेट के मंत्रालय पहुंचने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।

कैंडिडेट का कहना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक सहायक शिक्षक के 2800 से अधिक पदों पर अवैध भर्ती की गई है। इन आदेशों का पालन कराना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है, लेकिन अधिकारियों ने इन आदेशों को नजरअंदाज कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए अभ्यर्थियों ने मंत्रालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
दरअसल, 2 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के D.Ed. कैंडिडेट सहायक शिक्षक पर नियुक्ति की मांग को लेकर नवा रायपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। वहीं लगभग 300 से ज्यादा अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग रहे हैं।
Raipur D.Ed. Candidates Protest
कैंडिडेट ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार हमारी नियुक्ति को लेकर फैसला नहीं ले पा रही है। 2 अप्रैल को हाईकोर्ट का आदेश आया था। जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि, डिप्लोमा अभ्यर्थियों को 6 सप्ताह के भीतर नियुक्ति दी जाए।

लेकिन अभी तक हमारी नियुक्ति नहीं हुई है। सरकार और विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभ्यर्थी 2 अक्टूबर से धरनास्थल नया रायपुर में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उनकी सुध भी नहीं ली है।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि वे जल समाधि भी ले चुके हैं और दशहरा भी धरनास्थल पर मनाया है। इसके अलावा, उन्होंने सड़कों पर चाय बेचकर न्याय की भीख भी मांगी है। अब मानसिक रूप से परेशान होकर वे बड़ी संख्या में मंत्रालय सचिव के पास पहुंचे हैं और हाथ में नियुक्ति पत्र की मांग का बैनर लिए बैठे हैं। अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा कर साल भर से भटक रहें हैं।
read more – Bangladesh Breaking News : बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान जूलूस पर हमला, हमले में कई घायल

