Bangladesh  Breaking News : बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान जूलूस पर हमला, हमले में कई घायल

Bangladesh Breaking News : बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान जूलूस पर हमला, हमले में कई घायल

Bangladesh Breaking News

ढाका। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान एक पूजा पंडाल पर हमले के बाद अब मूर्ति विसर्जन जुलूस को निशाना बना कर हमला किया गया है। इस हिंसा में पुलिस अधिकारी समेत 3 लोग घायल हुए हैं। यह ओल्ड ढाका के पटुआतुली इलाके में नूर सुपर मार्केट की घटना है। मिली जानकारी के मुताबिक ओल्ड ढाका में दुर्गा पूजा के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर ईटें फेंकी गईं, इस दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

इस मामले में स्थानिय थाना प्रभारी मोहम्मद इनामुल हसन से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बाजार में प्रवेश करने का प्रयास किया। बाजार की सुरक्षा के लिए हमने उन्हें अंदर आने से रोका, जिसके कारण झड़प हुई। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने में असमर्थ होने के बाद मैने सेना को सूचित किया और सेना ने आकर भीड़ को तितर-बितर किया। अब स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है।

दुर्गा पंडाल में बार-बार हुए हमले

बांग्लादेश में पांच दिवसीय दुर्गा पुजा बुधवार को शुरू हुआ जो कि रविवार को देवी दुर्गा के विसर्जन के साथ खत्म हुआ। हालांकि इस त्योहार के दौरान दुर्गा पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की बहुत सी घटनाएं सामने आईं। शुक्रवार को पुराने ढाका के तांती बाजार इलाके में दुर्गा पूजा मंडप पर कथित तौर पर एक बम फेंका गया, गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। बता दें कि 1 अक्टूबर से शुक्रवार तक, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह से संबंधित लगभग 35 घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया और लगभग एक दर्जन मामले दर्ज किए गए।

Breaking News इंटरनेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स