Baba Siddique Shot Dead In Mumbai : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से होने की आशंका, बढ़ाई गयी सलमान खान की सुरक्षा

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो लोग गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से होने की आशंका, बढ़ाई गयी सलमान खान की सुरक्षा

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai

मुंबई। एनसीपी के नेता के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन पहुंचे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह अपने कार्यालय पर पहुंचे तो हमलावर ने बाबा सिद्दीकी पर अंधाधुंध फायरिंग का दी।

जिसमे उनको 4 गोलियां लगीं। जिसके बाद बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद अंधेरी पूर्व से दो लोगों को हिरासत में लिया गया वहीं तीसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बाबा सिद्दीकी विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता हैं। वह कुछ दिन पहले ही एनसीपी में शामिल हुए थे।

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai

वह अभिनेता सयाजी शिंदे की पार्टी एंट्री में भी मौजूद थे। मुंबई के कूपर अस्पताल में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पोस्टमॉर्टम थोड़ी देर में शुरू होगा। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनो आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर पहुंचे थे।

वहीं घटना में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। सलमान के घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी।

बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर

Baba Siddique Shot Dead In Mumbai

सीएम शिंदे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुःख जताते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं, वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कौन हैं बाबा सिद्दीकी?

बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी भारत के महाराष्ट्र में बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट के विधायक थे। मुंबई कांग्रेस के एक प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे, सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के सत्ता में रहने के दौरान मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी छोड़ते हुए उन्होंने कहा था कि मैं एक किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था। यह 48 साल तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है।

 

 

 

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स