Baba Siddique Shot Dead
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। खबरों के मुताबिक कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग के एक सदस्य का फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने कहा, ‘जो दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना।’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा है, “सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नकुसान करवाया… आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल्ल बंध रहे हैं या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके (बाबा सिद्दीकी) मरने का कारण अनुज थापन औऱ दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना।”

Baba Siddique Shot Dead
बता दें कि पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल तीन शूटरों की पहचान कर चुकी है और मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और वह भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हालांकि, अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं आ पाया है। वहीं बता दें कि हत्या के अन्य दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
दोनों का नाम गुरमैल बलजीत सिंह, 23 वर्ष, निवासी हरियाणा और धर्मराज राजेश कश्यप, 19 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश है। बता दें कि 12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें एक गोली उनके सीने में भी लगी थी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि, आज (13 सितंबर) रात 8:30 बजे मुंबई की तर्ज पर बड़ा क़ब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के राजकीय सम्मान साथ बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Baba Siddique Shot Dead
वही इस हादसे के बाद से अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं।
बता दें कि लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। 32 साल के अनुज थापन ने 1 मई की दोपहर को मुंबई क्राइम ब्रांच के लॉक-अप के अंदर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई।

