International Master League T20 : एक बार फिर राजधानी में सचिन-लारा लगाएंगे चौके-छक्के, इंडिया की कमान की डोर होगी सचिन तेंदुलकर की हाथों में, 28 नवम्बर से होगा आगाज

International Master League T20 : एक बार फिर राजधानी में सचिन-लारा लगाएंगे चौके-छक्के, इंडिया की कमान की डोर होगी सचिन तेंदुलकर की हाथों में, 28 नवम्बर से होगा आगाज

International Master League T20

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को एक बार फिर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, शेन वाट्सन जैसे दुनियाभर के लीजेंड्स क्रिकेटरों का खेल देखने का मौका मिलेगा। मी जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) में खेलने के लिए रायपुर आ रहे हैं। रायपुर को आईएमएल के सेमीफाइनल, फाइनल समेत 8 मैचों की मेजबानी मिली है।

read more – Paytam Founder Vijay Shekhar Sharma : Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा के विवादित पोस्ट ‘ओके टाटा, बाय-बाय…’पर भड़के लोग, खूब हो रही आलोचना

इसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर के बीच भिड़ंत देखनेे को मिलेगी।
टूर्नामेंट का आयोजन 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है। रायपुर में टूर्नामेंट के 5 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस लीग की शुरुआत 28 नवंबर से होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में खेला जाएगा।

International Master League T20

इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ और रायपुर के खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं क्रिकेट ऑइकन और लीग के एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आईएमएल के एंबेसडर और चेहरे के रूप में आईएमएल का नेतृत्व करने और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं। टूर्नामेंट में दिग्गज क्रिकेटरों के बीच मैदान पर प्रतिस्पर्धी और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी खिलाड़ी आईएमएल में खेलने की संभावना से उत्साहित हैं।

ये दिग्गज होंगे इन टीमों के कप्तान
  • भारत: सचिन तेंदुलकर
  • वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
  • श्रीलंका: कुमार संगकारा
  • ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
  • इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
  • दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस

International Master League T20

इन तिथियों में होगा रायपुर मेें मैच
  • 28 नवंबर: इंडिया बनाम इंग्लैंड
  • 30 नवंबर: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
  • 1 दिसंबर: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
  • 2 दिसंबर: श्रीलंका बनाम आस्ट्रेलिया
  • 3 दिसंबर: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
  • 5 दिसंबर: पहला सेमीफाइनल
  • 6 दिसंबर: दूसरा सेमीफाइनल
  • 8 दिसंबर: फाइनल मुकाबला

 

Breaking News इंटरनेशनल क्रिकेट नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर स्पोर्ट