Shankaracharya Raipur Visit : 7 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे रायपुर दौरा, गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में होंगे शामिल

Shankaracharya Raipur Visit : 7 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे रायपुर दौरा, गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में होंगे शामिल

Shankaracharya Raipur Visit

रायपुर। गौध्वज स्थापना भारत परिक्रमा पर निकले उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 7 अक्टूबर 2024 सोमवार को रायपुर का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनका आगमन सड़क मार्ग से होगा और वे शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला में कुछ देर ठहरेंगे।

READ MORE – Shardiya Navratri 2024 5th Day :शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, विधि, मंत्र, भोग, आरती और महत्व

साथ ही गौध्वज ‘प्रतिष्ठा’ स्थापना कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहन करेंगे। इसके अलावा वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मसभा और पत्रकार वार्ता समारोह में भी शामिल होंगे। जिसमें हजारों सनातनी और गौ भक्त जुड़ेंगे। गौध्वज स्थापना कार्यक्रम का उद्देश्य गौ रक्षा और गौ संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है।

Shankaracharya Raipur Visit

बता दें कि, शंकराचार्य हिन्दू धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु का पद है, जो कि भगवान आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। उनका प्रवास एक ऐतिहासिक पल है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके स्वागत करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

बताया जा रहा है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज 7 अक्टूबर को रायपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें सुबह 11 बजे श्री शंकराचार्य चौक में गौध्वज स्थापना होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे कमल विहार गेट के सामने गोध्वज पूजन किया जाएगा।

दोपहर 1 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विशाल जनसभा और पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। इस दौरान गौ रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया जाएगा। इसके साथ ही शंकराचार्य महाराज के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे।

READ MORE – Chennai Air Show : चेन्नई के मरीना बीच में एयर शो में बड़ा हादसा, लाखों लोगों की भीड़ में मची अफरा-तफरी, 5 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर