Indore Airport Bomb Threat
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ने की धमकी भरा मेल मिला है। लगातार मिल रही ऐसी धमकियों से हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार धमकी भरा एक ईमेल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया है।
जिसमें इदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है। वहीं मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही बाकि के एयरपोर्ट को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज को धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर आने जाने वाली फ्लाइट और पैसेंजरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग जांच एजेंसी अभी अपने स्तर पर जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है।
Indore Airport Bomb Threat
ई-मेल के जरिए दी धमकी
इस ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और उस मेल की भी बारीकी से जांच की जा रही है, जिससे यह धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाला ईमेल आईडी ”Generalshiva@rediffmail” का उपयोग कर रहा है, जो अज्ञात है। यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है, क्योंकि इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के 50 अन्य हवाई अड्डों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
10 महीने में कब-कब मिली धमकी
- 18 जून को धमकी मिली
- 20 जून को धमकी मिली
- 18 मई को धमकी मिली
- 29 अप्रैल को धमकी मिली
- 4 सितंबर को धमकी मिली

