Site icon AB News.Press

CHHATTISHGARH NEWS: वाहन की टक्कर से 18 गौवंशों की मौत, सड़क बिछी लाशें, लोगों में भारी आक्रोश

CHHATTISHGARH NEWS

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क में कई मवेशीओं को कुचल दिया। जिसके कारण 18 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। वही कई मवेशी गंभीर रूप से गायल हो गए। इस हादसे बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया हैं। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का हैं।

 हाइवा के टक्कर से 18 गौवंश की  मौत

जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दर्रीघाट से कोरबा के बीच सड़क पर बड़ा हादसा हुआ। एरमसाही गांव के पास सुबह 5 बजे एक हाइवा के चपेट में आने से 18 मवेशीयो की लाशे सड़क पर बिछ गई वही आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Chhattisgarh Doctor Assault Video : डॉक्टर बहू को ससुराल वालों ने पटक-पटककर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने FIR लिखने से किया मना

CHHATTISHGARH NEWS

सड़क पर लाशें देखकर लोगों में आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराए। वही पुलिस इस मामले की जांच के लिए मस्तूरी क्षेत्र के आस-पास CCTV कैमरे की जांच कर रही हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नही हैं जब मवेशियों की सड़को पर मोत हुई हो इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। वही राज्य सरकार गोवंश की संरक्षण के लिए कई अभियान चला रही हैं लेकिन यह दुर्घटना बढ़ती जा रही।

Exit mobile version