CHHATTISGARH NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस के मौके पर ऐलान किया है कि अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई हिंदी में भी शुरू होगी। 2024-25 के सत्र से हिंदी में मेडिकल किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी।
हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस साल से हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस घोषणा के साथ छात्रों को खुशखबरी दी हैं। इससे खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्रों को फायदा होगा, जो हिंदी माध्यम से मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

CHHATTISGARH NEWS
10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होगा लागू
सीएम साय ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोषणा की कि इस साल से मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में भी किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम में पढ़ाई करने वाले छात्रों को इससे काफी लाभ होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर के आए हैं और अंग्रेजी की कठिनाइयों के कारण मेडिकल क्षेत्र में अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते। इस पहल से उनकी समस्याएं कम होंगी और उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसवाल ने भी इस दिशा में विभागों निर्देश को जारी कर दिए हैं।

एमपी में की गई सबसे पहले शुरूवात
बता दें कि, मध्यप्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2022 में ही MBBS की पढ़ाई को हिंदी में बदल दिया गया। इससे छात्रों को बहुत लाभ भी मिल रहा हैं। खास बात यह हैं कि MBBS इंग्लिश के पुस्तकों हिंदी में अनुवाद नही ब्लकि उसका रूपांतरण कर दिया ताकि स्टुडेंट और शिक्षकों को पढ़ने में कोई कन्फयूजन ना हो। जैसे कि रीढ़ की हड्डी को मेरूरज्जू ना बोलकर स्पाइन पढ़ेगे।

NEET UG Result 2024 : NEET-UG के केंद्रवार घोषित रिजल्ट में कई चौंकानेवाले फैक्टर आये सामने
CHHATTISGARH NEWS
इन राज्यों में भी होगा हिंदी में सिलेबस चेंज
मध्यप्रदेश के बाद, छत्तीसगढ़ ने भी मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब छत्तीसगढ़ में हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी हिंदी माध्यम में MBBS की पढ़ाई शुरू की जा रही है। यह फैसला हिंदी भाषी छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा।

