SAKTI NAVODAYA VIDYALAYA : सक्ती के नवोदय विद्यालय में 6वीं के छात्र से रैगिंग के बाद मचा हड़कंप, 9वीं के 5 छात्रों पर लगा आरोप…

SAKTI NAVODAYA VIDYALAYA : सक्ती के नवोदय विद्यालय में 6वीं के छात्र से रैगिंग के बाद मचा हड़कंप, 9वीं के 5 छात्रों पर लगा आरोप…

SAKTI NAVODAYA VIDYALAYA

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती स्थित नवोदय विद्यालय में 6वीं के छात्र के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 9वीं के 5 छात्रों पर जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करने का गंभीर आरोप लगा है। जहां सीनियर छात्रों ने अपने हाउस रूम में बुलाकर रैगिंग किया है।

सीनियर छात्रों पर आरोप है कि छात्रों ने अपने हाउस रूम में जूनियर छात्र को बुलाकर उसका रैगिंग की और उसे पीटा, जिससे उसके हाथ पर चोट के निशान हैं। इसके साथ ही पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे लात घुसे और बेल्ट से भी पीटा गया है।

वहीं इस घटना के बाद पीड़ित छात्र के पालक ने प्राचार्य से लिखित शिकायत की है और आरोपी छात्रों को नवोदय विद्यालय से निष्कासित करने की मांग की है। पालक ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे थाने में मामला दर्ज कराएंगे। बता दें कि रैगिंग की ये वारदात कोई नई नहीं है।

बता दें कि, इससे पहले भी नवोदय विद्यालय में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्रों को इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि कई बार छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

read more – Bharatpur Sonhat Assembly Constituency : भरतपुर विधानसभा की विधायक की अनोखी पहल, बोर्ड के टॉपर छात्राओं को 5 सितम्बर को मिलेगी स्कूटी

 

Breaking News एजुकेशन न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर