Shikhar Dhawan Retirement
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने आज यानी 24 अगस्त को अचानक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा का एलान के दिया । भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। धवन ने आखिरी बार 632 दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैच खेला था।
Shikhar Dhawan Retirement
संन्यास की घोषणा करते हुए 38 वर्षीय धवन ने बताया कि वो लीग क्रिकेट खासतौर से आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि शिखर धवन, जिन्होंने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था। अपने करियर के दौरान शिखर ने ने 269 मैचों में 10,867 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक, 44 अर्द्धशतक शामिल हैं और पिछले एक दशक में भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधारों में से एक हैं।
शिखर धवन किसी समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे और टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर हुआ करते थे। रोहित शर्मा की तरह ही शिखर धवन तूफानी बैटिंग में माहिर थे। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग करने के लिए उतारा था। तभी से ये दोनों भारतीय बल्लेबाजी की नींव बन गए थे।
read more – Tractor Overturned : बलरामपुर में हलषष्ठी की पूजा से पहले हादसा, ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

