Fire in pharma company of Andhra Pradesh: फार्मा कंपनी में भीषण आग; 17 लोगों की मौत 33 जख्मी; सीएम नायडू करेगें घटना स्थल का दौंरा

Fire in pharma company of Andhra Pradesh: फार्मा कंपनी में भीषण आग; 17 लोगों की मौत 33 जख्मी; सीएम नायडू करेगें घटना स्थल का दौंरा

Fire in pharma company of Andhra Pradesh

अचुतापुरम। आंध्रप्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार 21 अगस्त को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 33 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि, फैक्ट्री में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं। जिनमें से घटना के समय आधे कर्मचारी लंच के लिए गए थे। बताया जा रहा हैं कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तक डर गए।

एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में धमाका
अनकापल्ली DM विजय कृष्णण ने बताया कि ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई. इस दुर्घटना से इलाके में सनसनी मच गई थी। उन्होंने संदेह जताया कि यह घटना शार्ट सर्किट के कारण हो सकती हैं। फिलहाल घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा हैं।

Fire in pharma company of Andhra Pradesh

सीएम ने इस घटना पर जताया दुख
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख जताया हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया हैं कि उनकी सरकार पीड़ितों के परिवार वालों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की हाई लेवल पर जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। CM नायडू आज 22 अगस्त को अचुतापुरम आने वाले हैं।

धमाके से कर्मचारियों की चीख पुकार मची
बताया जा रहा है कि इस यूनिट में करीब 300 से ज्यादा वर्कर काम कर रहे थे। तभी अचानक दोपहर के 2.30 यूनिट के रिएक्टर के पास इतना जोर से धमाका हुआ कि कर्मचारियों की चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद पूरी यूनिट पूरी तहर धुएं से भर गया। कर्मचारियों की चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

रेस्कयू आपरेशन चालू
पुलिस मौके पर फायर टैंकर के साथ पहुंची। आग इतना भीषण था कि 9 टैंकरों से आग बुझानी पड़ी। इसके बाद रेस्कयू आपरेशन चालू किया गया। बिल्डिंग 5 से 6 मंजिल होने के कारण फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिर घायलों को एक-एक करके बाहर निकाला गया।

 

मृतकों और घायलों के परिवारों को आर्थिक मदद
इस घटना पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया हैं। साथ ही मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख की राशि और घायलों को 50 हजार रूपए देने की घोषणा की हैं

Breaking News नेशनल राज्य खबर