End of Love and Life: 22 साल के भतीजे से 32 की विधवा चाची का चला जानलेवा ‘गंदा इश्क’, प्यार में पागल दोनों ने उठाया ऐसा कदम, जिंदगी के साथ हो गया खेल…

End of Love and Life: 22 साल के भतीजे से 32 की विधवा चाची का चला जानलेवा ‘गंदा इश्क’, प्यार में पागल दोनों ने उठाया ऐसा कदम, जिंदगी के साथ हो गया खेल…

End of Love and Life

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवक व उसकी रिश्ते की चाची ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे से प्रेम करते थे। पुलिस ने बताया कि कठौंवा रेलवे क्रॉसिंग पर दो शव मिले हैं।

दोनों की जानकारी रेलवे क्रॉसिंग से 500 मीटर दूर तिवारी पुरवा कंचनपुर गांव के पास चचेरी चाची और उसके भतीजे के हैं। दोनों के बीच कई दिनों प्रेम प्रसंग के चल रहा था। लेकिन जब परिजनों ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया तो दोनों पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों मृतक सुबह 7:00 बजे बिना परिजनों को बताए घर से निकले थे और दोपहर 4:00 बजे के करीब इनका छत-विक्षत शव तिवारी पुरवा कंचनपुर गांव के पास मिला।

ऐसा जानलेवा प्यार किस काम का
महिला अपने ससुराल में दो बच्चों के साथ रहती थी, उसके पति की मौत हो गई। इस बीच परिवार के 10 साल छोटे भतीजे की चाची और चाची की भतीजे के साथ इश्कियां इश्कियां शुरू हो गया। कुछ दिनों तक सब कुछ चोरी छिपे चला। चलिए पूरा मामला आपको डिटेल में बताते हैं।

End of Love and Life

दरअसल गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकाण्ड के मजरा पंडित पुरवा के रविंद्र कुमार का अपनी चचेरी चाची पुष्पा देवी से प्यार हो गया। पुष्पा देवी के पति प्रदीप कुमार की मौत 4 साल पहले हो चुकी थी। पति की मौत के बाद चाची की शारीरिक जरूरतों को भतीजें ने पूरा किया।

इस तरह दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करने लगे और शादी करने की योजना बनाने लगे थे। परिवार में पुष्पा देवी दो नाबालिक बच्चों की मां थीं और रिश्ते में रविंद्र की चचेरी चाची लगती थीं। इस लिहाज से परिवार दोनों का विरोध करने लगा।

End of Love and Life

बच्चे हो गए अनाथ
इधर भतीजे के घरवाले उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे, जिससे उनका बेटा चाचाी से दूरी बना ले। लेकिन दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहना चाहते थे तो उसके बाद महिला और युवक ने एक मूर्खतापूर्ण कदम उठाया और चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू की है। इधर पिता के बाद मां की आत्महत्या से दोनों बच्चे अनाथ हो गए। लेकिन देखभाल का जिम्मा परिवार पर आ गया है, लेकिन मां और चाचा के अवैध संबंधों के कारण उपजी नाराजगी के ताने बच्चों को सुनने पड़ेगे।

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर