MAHADEV GHAT : बारिश से नदी नाले उफान पर, खारुन नदी खतरे के निशान के करीब, सुरक्षा के इंतजाम नहीं, नदी में नाव चलाने पर लगा पाबंद

MAHADEV GHAT : बारिश से नदी नाले उफान पर, खारुन नदी खतरे के निशान के करीब, सुरक्षा के इंतजाम नहीं, नदी में नाव चलाने पर लगा पाबंद

MAHADEV GHAT

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश होने के कारण खारुन नदी में जल स्तर खतरें के निशान के करीब पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण दुर्ग और रायपुर को जोड़ने वाली पुल भी लबालब भर गया है। जिसके कारण महादेव घाट में चलने नाव को अभी बंद कर दिया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर खारुन नदी के तट पर बसा है। खारुन नदी शिवनाथ नदी से मिलती है और ये शिवनाथ नदी महानदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है। इस लिए सभी नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालाकि अभी खारुन नदी खतरें के निशान से कुछ नीचे बह रही है।

MAHADEV GHAT

लेकिन एहतियातन महादेव घाट में चलने वाले नाव को अभी बंद कर दिया गया है। वही लगातार बढ़ते जल स्तर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। बता दें कि दुर्ग और रायपुर के बीच खारुन के तट पर मौजूद महादेव घाट में अक्सर लोगो की भीड़ रहती है। वीकेंड और छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग यहां बड़ी सख्या में घूमने के लिए आते है।

वही आमतौर पर बारिश के समय में जिला प्रशासन जिले के सभी जल स्त्रोतों पर पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की टीम की तैनात रहती है। लेकिन बारिश के शुरुआती दौर में इन पर्यटन स्थलों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है। ऐसे में यहां कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है।

read more – CG MONSOON SESSION : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजा बलौदाबाज़ार हिंसा का मुद्दा, विपक्ष ने साय सरकार को घेरते हुए सदन में जमकर किया हंगामा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग

राज्य खबर न्यूज एंड पॉलिटिक्स