Raipur South By election : रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में बृजमोहन अग्रवाल का किला भेदने के लिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार, PCC चीफ बैज दावेदारों और स्थानीय नेताओं से करेंगे चर्चा

Raipur South By election : रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में बृजमोहन अग्रवाल का किला भेदने के लिए कांग्रेस से कौन होगा उम्मीदवार, PCC चीफ बैज दावेदारों और स्थानीय नेताओं से करेंगे चर्चा

Raipur South By election

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में करारी हार के बाद अपने संगठन को मजबूत करने के लिए मंथन कर रही है। तो वही आज रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ कांग्रेस पार्टी के दावेदारों और स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। इसी साल के अंत में नगरीय निकाय चुनावों के साथ ही उप चुनाव होने की चर्चा है।

read more – CMO CHHATTISGARH : सीएम साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में कैबिनेट मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत, जनहित के लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

आज दीपक बैज दोपहर 12 बजे से रायपुर दक्षिण के उपचुनाव के लिए बैठक लेंगे। वही कल की बैठक में निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्ष बदलने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसे में इस सीट के लिए जहां बीजेपी के कई दावेदार सामने आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे में भी दक्षिण विधानसभा के लिए कई दिग्गज चुनावी मैदान में प्रबल दावेदार रड़नीति बनाये हुए है।

Raipur South By election

लेकिन इस खाली सीट पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी। इस बात की चर्चा जोरों पर है। फ़िलहाल अभी कांग्रेस से पांच दिग्गज दावेदारों के नाम सामने है। जिनमे रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर, वर्तमान में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत सनी अग्रवाल का नाम दौड़ में शामिल है।

तो वही अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाएगी। आगामी विधानसभा उप चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस इन्हीं मुद्दों को लेकर सड़क से सदन की लड़ाई लड़ेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की दो मैराथन बैठकें हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जिला अध्यक्षों की बैठक में कानून व्यवस्था और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी चर्चा हुई। इस बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कई सुझाव दिए हैं।

read more – UNNAO ACCIDENT : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस की दूध के टैंकर से जोरदार भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत, 30 घायल

 

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर