Chhattisgarh Congress : लोकसभा में खराब प्रदर्शन के बाद 27 जून के बाद मोइली प्रदेश का दौरा कर करेंगे समीक्षा

Chhattisgarh Congress : लोकसभा में खराब प्रदर्शन के बाद 27 जून के बाद मोइली प्रदेश का दौरा कर करेंगे समीक्षा

Chhattisgarh Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित मोइली कमेटी 27 जून के बाद छत्तीसगढ़ में आने की संभावना है। प्रदेश के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की अगुवाई में बनी कमेटी हार पर मंथन करेगी।

इस बार देश भर में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसकी समीक्षा कमेटी करेगी। प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने केवल एक सीट पर ही जीत हासिल की है।

वर्तमान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत राज्य के कई बड़े नेताओं से लेकर प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से मोइली कमेटी चर्चा कर प्रदेश में खराब प्रदर्शन के कारणों पर चर्चा के साथ ही जमीनी तथ्य भी जुटाएगी। इसके साथ ही जमीनी कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की जाएगी। जिससे स्थानीय नेताओं के साथ यहां के मुद्दों पर खुलकर बात हो पायेगी।

Chhattisgarh Congress

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंतिम दिनों या जुलाई माह में ही वीरप्पा मोइली का प्रदेश में दौरा करने की संभावना है। गठित कमेटी सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस आधार पर ही छत्तीसगढ़ के मामले में आगामी कोई निर्णय लिया जायेगा।

तो वही, प्रदेश में अब उपचुनाव और नगरीय निकाय के चुनाव होने है। चर्चा है कि कमेटी की बैठक के बाद पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों में जुटेगी। यही वजह है कि समीक्षा की मांग नेताओं से ज्यादा निचले स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर रहे हैं।

read more – ONLINE FIR REGISTRATION PROCESS : नए क्रिमिनल लॉ के तहत अब 1 जुलाई से मोबाइल के जरिये ऑनलाइन देश के किसी भी कोने से दर्ज कराई जा सकेगी रिपोर्ट

 

 

राज्य खबर न्यूज एंड पॉलिटिक्स