Chhattisgarh School Open : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कहर के कारण CM साय ने स्कूलों की छुट्टियों में किया बदलाव, 18 नहीं अब 1 हफ्ते यानी 26 जून से खुलेंगे स्कूल

Chhattisgarh School Open : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कहर के कारण CM साय ने स्कूलों की छुट्टियों में किया बदलाव, 18 नहीं अब 1 हफ्ते यानी 26 जून से खुलेंगे स्कूल

Chhattisgarh School Open

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले प्रदेश में 18 जून से स्कूल खोलने का फैसला किया था। लेकिन प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने तारीख को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिसके कारण अब इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए 26 जून से क्लास लगाने की बात कही है।

read more – CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER : छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र नारायणपुर में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 8 में से छह पर था 48 लाख रुपये का इनाम, चार माहिलाएं भी थी शामिल

इससे पहले भी प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद त्योहार होने के कारण स्कूल 18 जून से खुलने थे लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है।

Chhattisgarh School Open

नए आदेश के मुताबिक, वर्तमान में भी प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई हैं।

बता दे कि राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान अभी भी 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। लू और कड़ी धूप में आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

ज्यादातर अभिभावक पड़ रहे भीषण गर्मी की वजह से अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान थे। इसलिए साय सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है।

Chhattisgarh School Open

इस बार 26 जून से स्कूल खुलने पर बच्चों को वेलकम पार्टी दी जाएगी। जिसमे बच्चों को तिलक लगाकर उनका क्लासों में स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार सभी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत स्कूलों में बच्चों को अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा, ताकि उन्हें बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी बताई जा सके।

इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से किताबें, ड्रेस, और पात्र स्टूडेंट्स को साइकिलों का वितरण करने के लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार भी टॉप करने वाले छात्रों को राज्य शासन की तरफ से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।

read more – KANCHANJUNGA EXPRESS : पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण हादसा, मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस, तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, कई यात्री घायल

एजुकेशन न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर