ABC Oil Packaging Plant
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के एक ऑइल पैकेजिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के एबीस ग्रुप के इंदामरा सोयाबीन ऑइल पैकेजिंग प्लांट में भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है।
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना दोपहर में हुई।जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ही दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हो गई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
आगजनी की घटना कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया है। मामला राजनांदगांव के लाल बाग थाना क्षेत्र का है।

