Delhi Accident
नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके में आज 28 मई मंगलवार की सुबह दो DTC बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई है। बसों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में चालक-परिचालक समेत कई लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस दूसरी बस को ओवरटेक कर रही थी।
Delhi Accident
मिली जानकारी के अनुसार नौरोजी नगर इलाके में दो इलेक्ट्रिक DTC बसों के बीच जबरजस्त टक्कर हुई। जिसमे एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का ढांचा पूरी तरह से बिगड़ गया।

जबकि दूसरी बस के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है। दरअसल यह दुर्घटना तब घटी जब एक बस दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी उस वक्त दोनों बसें आपस में टकरा गई गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

