Baby Care Hospital : दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण आगजनी घटना में 7 मासूम बच्चों की जलकर मौत

Baby Care Hospital : दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण आगजनी घटना में 7 मासूम बच्चों की जलकर मौत

Baby Care Hospital

नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगने से 7 मासूम बच्चो की जलकर मौत होने से शिशु देखभाल केंद्र परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं 11 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू किया गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। सूत्रों के मुताबिक देर रात तक 11 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और 2 बजे बाद आग पर काबू पाया गया।

Baby Care Hospital

फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:32 बजे आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों को रवाना किया गया। खबरों के मुताबिक भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। उसके बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से चल चुकी थी। अंदर बच्चे व अन्य स्टाफ मौजूद था।

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स