Maharashtra Boiler Blast : महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 की मौत, 40 से अधिक घायल

Maharashtra Boiler Blast : महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 की मौत, 40 से अधिक घायल

Maharashtra Boiler Blast

डोंबिवली। महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गयी। अनुदान केमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे हुए इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर तक सुनी गई। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

read more – KYRGYZSTAN VIOLENCE : छत्तीसगढ़ की छात्रा आयशा फंसी किर्गिस्तान में, वीडियो के जरिये भारत सरकार और CM साय से लगाई मदद की गुहार

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक डोंबिवली फेस टू में अनुदान केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से भीषण आग लगने का बड़ा हादसा हो गया। आग इतनी भयावह था कि धुएं के गुबार के साथ विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी।

Maharashtra Boiler Blast

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कंपनी के बगल में हुंडई कार कंपनी के सर्विस सेंटर में भी आग फैल गई जिससे कई कारें जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं, कई और कंपनियां भी इस आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने डोंबिवली आग की घटना पर दुःख जाहिर करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुधन केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। आठ लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।”

नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स