SVEEP rally : लोकसभा चुनाव से पहले स्वीप रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

SVEEP rally : लोकसभा चुनाव से पहले स्वीप रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

SVEEP rally

रायपुर। जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 21 अप्रैल को कार रैली का आयोजन किया गया है।

रैली रायपुर शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड से साइंस कॉलेज तक रखा गया है। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आकर्षण पुरस्कार निर्धारित किया गया है। इसके लिये प्रतिभागियों को अपने कार में आकर्षण साज सज्जा करना होगा मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन एवं संदेश चस्पा करने होंगे।

read more – RAIPUR ASHOKA BIRYANI : दो कर्मचारियों की मौत के मामला में अशोका बिरयानी का संचालक गिरफ्तार

SVEEP rally

इसमें पुरस्कार में क्रमश: प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 51,00 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के तहत दस लोगो को 21,00 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लकी ड्राइवर, लकी गाड़ी, लकी गाड़ी नंबर को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

राज्य खबर न्यूज एंड पॉलिटिक्स